अब राज्य की जनसंख्या से तय होंगी MBBS की सीटें
हाल ही में National Medical Commission (NMC) ने मेडिकल कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएट MBBS सीटों की संख्या में बदलाव करने के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। नई गाइडलाइन के मुताबिक सेशन 2024-25 से प्रति 10 लाख पॉपुलेशन पर मेडिकल कॉलेजों में 100 MBBS सीटों के संचालन की ही अनुमति होगी। ये फैसला देश में लंबे समय तक मेडिकल एजुकेशन की क्वालिटी और स्टैंडर्ड बनाए रखने के लिए लिया गया है।
NMC के मुताबिक प्रति 10 लाख पॉपुलेशन पर 100 MBBS सीटें फिक्स करने से देश भर में करीब 40,000 मेडिकल सीटें बढ़ जाएंगी। हालांकि, दक्षिण भारत के राज्यों उन मेडिकल कॉलेजों को इस गाइडलाइन से नुकसान होगा में जहां पहले ही प्रति 10 लाख लोगों के लिए ज्यादा मेडिकल कॉलेज हैं। देश में ऐसे 9 राज्य और 9 केंद्र शासित प्रदेशों में अब मेडिकल सीटें नहीं बढेंगी। वहीं, नई गाइडलाइन से बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड जैसे राज्यों को सबसे फायदा मिलेगा।
There are 91,927 MBBS seats in 612 colleges open for medical aspirants. Out of these, 48012 are government seats, while the 43915 seats are in private MBBS colleges.
Speaking of MBBS seats in India, there are a total of 681 MBBS colleges in India offering 1,04,333 seats for MBBS students. Out of 1,04,333 MBBS seats, 54,278 are government seats and 50,315 are MBBS seats in private colleges.
NEET UG 2023 offers:
91,927 MBBS seats,
27,698 BDS seats,
50,720 AYUSH seats, and
525 B.VSc & AH seats.
Comments
Post a Comment