HUNTERS KILLED TIGERS AND TAKE AWAY HEAD -FOOT- SKIN OF TIGER, OTHER PARTS THROWN INSIDE DRY WELL. IT WAS HAPPENING SINCE LAST MANY YEARS .
FOREST SECURITY GUARD FAILED TO TRACE DISAPPEARED TIGERS.
BONES ARE 5 YEARS OLD.
बाँधवगढ टाइगर रिजर्व में कोर एरिया के भीतर जंगल मे एक सूखे कुएं में मिली बाघ की हड्डियां मिलने से मचा हड़कंप,जांच में जुटा प्रबंधन।
Umaria Madhya Pradesh.उमरिया।बाँधवगढ टाइगर रिसर्व में कोर एरिया के भीतर जंगल मे एक सूखे कुएं में बाघ की हड्डियां मिलने से हड़कंप मच गया है,घटना पार्क के मगधी कोर परिक्षेत्र अंतर्गत मिल्ली बीट के जंगल की है जहां पार्क के गश्ती दल को सूखे कुएं में कुछ हड्डियां दिखाई दी,कर्मचारियों ने हड्डी को निकालकर जब बाहर किया तो बाघ की हड्डियां सामने आई,पार्क प्रबंधन के मुताबिक मृत बाघ की ये हड्डियां चार से पांच साल पुरानी हो सकती हैं,घटना की जानकारी के बाद पार्क के उच्च अधिकारी वन्य जीव चिकित्सक मौके पर पंहुचे और हड्डियों का सैम्पल एकत्रित कर जांच के लिए भेजा गया है और इस मामले की जांच की जा रही है,बता दे घटनास्थल में मिल्ली नामक गाँव आबाद था जिसे पार्क की विस्थापन प्रक्रिया के तहत 2015-16 में विस्थापित किया जा चुका है अब यहां गांब के महज अवशेष मौजुद हैं ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि किसी ने बाघ का शिकार कर कुएं में फेंक दिया होगा लेकिन असलियत जांच के बाद ही सामने आ पाएगी।
जानकारों की माने तो यह अस्थिया बाघ की प्रतीत हो रही है। अगर यह अस्थिया बाघ की है तो यह एक गंभीर और चिंताजनक विषय है। क्योंकि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघों की मौत का सिलसिला लगातार उजागर हो रहा है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। वहीं वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और जानकारी लेते हुए स्पष्ट रूप से देखे जा रहे हैं।
दरअसल यह पूरा मामला उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मगधी जोन में मिल्ली बीट के कक्ष क्रमांक 299 में निर्जन सूखे कुएं का है जहा यह अस्थियां मिली हैं। वही अस्थियों की जानकारी के मिलने से प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। वही बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के सहायक संचालक सहित अधिकारी, डॉक्टरों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। बात करें अगर हम हड्डियों को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन कब्जे में ले लिया और हड्डियां वन्य प्राणी की बताई जा रही हैं। लेकिन अभी वन्य प्राणी का नाम स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। हड्डियों को फॉरेंसिक के लिए भेजा है।
वही विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो यह हड्डियां लगभग 5 वर्ष पुरानी बताई जा रही हैं। जहा अस्थियों के सैंपल के बाद सभी हड्डियों को नष्ट कर दिया गया है। साथ ही बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के सहायक संचालक सुधीर मिश्रा ने बताया कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में सूखे कुएं में हड्डियां मिली हैं। जो हड्डियां लगभग 5 वर्ष पुरानी हैं और जिन हड्डियों को जांच के लिए भेजा है।
Comments
Post a Comment