लालू यादव को सजा सुनाने वाले जज शिवपाल सिंह को 64 की उम्र में हुआ प्यार, महिला वकील से रचाई शादी Judge Shivpal Singh Special CBI JUDGE : चारा घोटाला में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव को सजा सुनाने वाले जज शिवपाल सिंह ने 64 वर्ष की उम्र में शादी रचा ली है. जज शिवपाल सिंह ने 50 वर्षीय अपनी प्रेमिका nutan tiwari bjp leader cum advocate से शादी रचाई है. नूतन तिवारी पेशे से वकील हैं. दोनों के बीच गोड्डा कोर्ट में प्यार हुआ. फिर दोनों से शादी रचा ली. Gonda:. कहते हैं प्यार अंधा होता है. जब दो लोग प्यार में होते हैं तो पूरी दुनिया बेगानी सी लगने लगती है. कहा जाता है कि प्यार ना तो उम्र देखता है, ना ही जात. यही कारण है कि समाज की बंदिशों को दरकिनार कर प्यार के पंक्षी फैसले लेते हैं. हालांकि सबकी अलग- अलग प्रेम कहानी होती है. ऐसा ही एक प्रेम कहानी झारखंड के गोड्डा में सामने आया. गोड्डा कोर्ट के प्रथम जज शिवपाल सिंह अपने जीवन में कई अहम फैसला सुना चुके हैं. चारा घोटाला के मामले में लालू यादव को सजा सुनाने वाले शिवपाल सिंह ने 64 वर्ष की उम्र में शादी रचा ली है. जज शिवपाल सिंह ने 50 वर्ष की प्रेमिका नू...