महंगाई की मार चिकन पर भी पड़ी। भारत में बॉयलर चिकन Rs 150 per KG मिल रहा है
मलिक साबिर अली इस्लामाबाद के रिहायशी इलाक़े जी-11 सेंटर में मुर्ग़ी और गोश्त के कारोबार से जुड़े हुए हैं. उन्होंने बताया कि रविवार के दिन उन्होंने मुर्ग़ी का गोश्त 700 रुपये प्रति किलो बेचा है जिसकी क़ीमत कुछ दिन पहले तक 440 से 480 रुपये प्रति किलो के बीच थी.
उनके अनुसार, इस मूल्य वृद्धि का कारण यह है कि 10 दिन पहले उन्हें स्थानीय मंडी से प्रति मन मुर्ग़ी का गोश्त 10 से 11 हज़ार रुपये में मिल रहा था जबकि आज एक मन गोश्त की दर 15 से 16 हज़ार रुपये है.
उनके अनुसार अब ज़िंदा चिकन प्रति किलो 420 रुपये है यानी 10 दिन पहले के मूल्य में पूरे डेढ़ सौ रुपये की वृद्धि हो गई है.
Comments
Post a Comment