डॉलर की स्मगलिंग की एक वजह अफ़ग़ानिस्तान में डॉलर की कमी है और इसका मुख्य कारण अमेरिका द्वारा नई तालिबान सरकार के डॉलर खातों को फ़्रीज करना है.
उन्होंने बताया कि तालिबान सरकार से पहले, गठबंधन सेना के लिए हर सप्ताह 50 करोड़ डॉलर आते थे, जो ख़र्च की मद में अदा किए जाते थे. इतनी बड़ी संख्या में डॉलर आने के कारण ये डॉलर पाकिस्तान भी आ जाते थे.
उन्होंने कहा कि तालिबान के सत्ता में आने से पहले 50 लाख से एक करोड़ डॉलर तक अफ़ग़ानिस्तान से पाकिस्तान आते थे, लेकिन अब स्थिति बदल गई है और इसकी तुलना में अब पाकिस्तान से रोजाना 10 लाख से 20 लाख डॉलर अफ़ग़ानिस्तान स्मगल हो रहे हैं.
Comments
Post a Comment