Skip to main content

Advocate Beaten By Police When He Started Videography Of Denial Of FIR


 POLICE ने वकील की २ घंटे पिटाई की , फिर नही लिखने पर वकील वीडियो बनाने लगा। पुलिस थाना गुंडा घर बन गया। कोई ललिता कुमारी गाइडलाइन मानता ही नहीं।


छतरपुर MP कोतवाली थाना में सुप्रीम कोर्ट के युवा वकील के साथ बेरहमी से मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वकील के साथ पुलिस ने पट्टे से मारपीट तब की जब वो गुंड़ो के हमले में लहुुलुहान होकर मदद मांगने थाना पहुंचा था। पुलिस ने थाना क्षेत्र सिविल लाइन होने का हवाला देकर एफआइआर से इंकार किया तो वकील ने उन्हें कानून बताया कि जीरो पर केस दर्ज कर लीजिए। पुलिस को वकील का कानून बताना इतना नागंवार गुजरा कि तीन पुलिस कर्मचारियों ने वकील को पट्टे से जमकर पीटा। वहीं पुलिस कर्मचारियों की गुंड़ागर्दी के बचाव में पुलिस के अधिकारी भी वकील की सुनवाई नहीं कर रहे हैं।

ये है मामला
शहर के सागर रोड पर फोर सीजन होटल के पास की कॉलोनी निवासी 28 वर्षीय आकाश शुक्ला सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली में वकील हैं। 17 अगस्त की रात 8.30 बजे अपने घर के पास मैन रोड पर खड़े होकर फोन से बात कर रहे थे। इसी दौरान दो युवक आए और वहां खड़े होने को लेकर विवाद किए और मारपीट करने लगे। उनमें से एक ने सिर में पत्थर मारा। लहूलुहान आकाश कोतवाली थाना पहुंचे और एफआइआर दर्ज करने को कहा। आकाश का आरोप है कि वहां मौजूद एसआई गोविन्द राजपूत ने ये कहकर एफआइआर करने से मना कर दिया कि घटना क्षेत्र सिविल लाइन थाना का है। इस पर वकील वोले आप जीरो पर एफआइआर कर लें, मुझे बहुत चोट लगी है, खून बह रहा है। पुलिस अधिकारी ने तब भी एफआइआर से मना किया तो वकील मोबाइल से वीडियो बनाने लगे। बस इतने पर गोविंद सिंह राजपूत व तीन पुलिस कर्मचारी थाना में लगे सीसीटीवी कैमरे की नजर से आकाश को उठाकर एक कमरे में ले गए और पट्टे व लात घूंसो से जमकर पीटा। पीटने के बाद पुलिस आकाश को बाहर लाई और जाने को कहा, जिसपर आकाश ने अपना मोबाइल मांगा तो एसआई मां बहन की गालियां देने लगे, आकाश बोले गालियां मत दीजिए, तो तीन पुलिस कर्मचारियों ने उन्हें फिर से पीटा। इस बार मारपीट सीसीटीवी कैमरे के सामने की गई।

दो घंटे बाद टीआई ने पहुंचाया सिविल लाइन
आकाश ने बताया कि उनके साथ रात 9 से 11 बजे तक पुलिस द्वारा मारपीट का घटनाक्रम कोतवाली में चलता रहा। घटना के तुरंत बाद उनके पिता ओमप्रकाश शुक्ला भी कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को मारने पीटने से रोकने के लिए उनके हाथ पैर जोड़े, इसी बीच कोतवाली टीआई अरविंद दांगी भी कोतवाली पहुंच गए। उन्होने आकाश की स्थिति देखी और अपनी गाड़ी से आकाश को सिविल लाइन थाना पहुंचाया, जहां उनके साथ सागर रोड़ पर हुई मारपीट की रिपोर्ट लिखी गई।

सिविल लाइन पुलिस ने लिखी मनमानी रिपोर्ट
आकाश शुक्ला का आरोप है कि सिविल लाइन पुलिस ने भी उनके बताए अनुसार रिपोर्ट नहीं लिखी। मारपीट की घटना के बाद से उनकी सोने की अंगूठी व चेन गायब है, लेकिन पुलिस ने एफआइआर में नहीं लिखी। आकाश ने बताया कि मारपीट करने वाले में एक ने अपना नाम विक्रम सिंह परमार बताया और दूसरा युवक बब्बू राजा का बेटा है। लेकिन पुलिस ने मारपीट के मामले में केवल विक्रम सिंह परमार पर एफआइआर की,दूसरे आरोपी को अज्ञात बताया।

बार संघ ने एसपी को दिया ज्ञापन
वकील आकाश शुक्ला के साथ हुई घटना के बाद बार संघ अध्यक्ष राकेश दीक्षित व अन्य साथी पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा से मिले और वकील के साथ कोतवाली थाना में हुई मारपीट के मामले में कार्रवाई की मांग की। पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आगे की कार्रवाई की बात कही है। बार संघ अध्यक्ष का कहना है कि एसपी ने उन्हें मारपीट के आरोपी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

जांच करा रहे
शिकायत मिली है, मैने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। रही बात पुलिस पर लगने वाले गंभीर आरोपी की, तो सभी मामलों में जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

विवेक राज सिंह, डीआइजी छतरपुर

कोर्ट से मिलेगा न्याय
मेरे साथ कोतवाली पुलिस ने बेरहमी से मारपीट की है। मैं रिपोर्ट लिखाने गया था, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट लिखने के बजाए मुझसे मारपीट की। वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की है। अब मैं कोर्ट में इस्तगासा करूंगा, मुझे कोर्ट से ही न्याय की उम्मीद है।
आकाश शुक्ला, पीडि़त वकील

Comments

  1. Rediculouse. A solid proof of Police atrocities everywhere. Let the finding of the Hon. Court may provide opt judgment to rootput the atrocity. Dr.K.V.Rao

    ReplyDelete
  2. Ask cctv footage . Already sc ordered to keep in every ps

    ReplyDelete
  3. As per Sc Guideline in 2020 all rooms & lockup no area of police pemises without cctv,keep recording for more then 16mth,if advocate is treated in this manner just imagin hove a civilin citizen having less knowlage will be undergoing

    ReplyDelete
  4. Advocate is an officer of court, if no immunity in this kind of crime then APA is required religiously.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Supreme Court VC Video Conferencing Link

  ALL DAYS THIS LINKS ARE WORKING....NO CHANGES Seen. PLZ DONT MISUSE IT Video conferencing link common for all days. S.NO. COURT NO. COURT LINKS 1. Court No. 1 https://sci-vc.webex.com/meet/court01 2. Court No. 2 https://sci-vc.webex.com/meet/court02 3. Court No. 3 https://sci-vc.webex.com/meet/court03 4. Court No. 4 https://sci-vc.webex.com/meet/court04 5. Court No. 5 https://sci-vc.webex.com/meet/court05 6. Court No. 6 https://sci-vc.webex.com/meet/court06 7. Court No. 7 https://sci-vc.webex.com/meet/court07 8. Court No. 8 https://sci-vc.webex.com/meet/court08 9. Court No. 9 https://sci-vc.webex.com/meet/court09          9A Court no.10            https://sci-vc.webex.com/meet/court10 10. Court No. 11 https://sci-vc.webex.com/meet/court11 11. Court No. 12 https://sci-vc.webex.com/meet/court12 12. Court No. 13 https://sci-vc.webex.com/meet/court13...

Bhopal Police Officers Inspectors Mobile Number and E mail ID

  OFFICERS LIST IGP TO TI POLICE OFFICERS CUG NUMBER LIST BHOPAL S.NO. POSTING RANK NAME P&T PBX CUG NO. E-MAIL 1 BHOPAL ADGP SHRI A SAI MANOHAR 2443599 407 9479990399 bhopalig@gmail.com 2 CITY/BPL DIG/CITY SHRI IRSHAD WALI 2443201 408 7049100401 dig_bhopal@mppolice.gov.in 3 DIG/ RANGE/ RURAL DIG/RURAL SHRI SANJAY TIWARI 2443499 305 7587628122 digbplrange09@gmail.com 4 BHOPAL SP (HQ) SHRI RAMJI  SHRIVASTAV 2443223 367 7049100405 sp_bhopal@mppolice.gov.in 5 BHOPAL SP (SOUTH) SHRI SAI KRISHNA THOTA 2443800 359 9479990500 spsouth_bhopal@gmail.com 6 BHOPAL SP (NORTH) SHRI VIJAY KUMAR KHATRI 2443320 377 9479990700 spnorth320@gmail.com 7 BHOPAL ASP (HQ) SMT RICHA COUBE 2677319 319 7587615141 asphqbpl@gmail.com 8 BHOPAL AIG SMT RASHMI MISHRA 2443804 9479990620 bhopalig@gmail.com 9 BHOPAL ASP(CYBER)CRIME VACANT 2920664 7587628201 asp.cybercrime-bpl@mppolice.gov.in 10 BHOPAL ASP(CRIME) SHRI GOPAL DHAKAD 2761651 ...

MP Police Directory DGP Mobile Number Sudhir Saxena

MADHYA PRADESH POLICE TELEPHONE DIRECTORY I D S N B R A N C H N A M E D E S I G N A I O N S T D  C O D E O F F I C E R E S I F A X 1 F A X 2 M O B I L E CUG E  M A I L A D D R E S S 1 1 D G P  O F F I C E S u r e n d r a  S i n h D G P 0 7 5 5 2 4 4 3 5 0 0 2 4 4 3 3 3 6 2 4 4 3 5 0 1 94 25 01 45 35 70 49 10 00 01 dgp mp @m ppo lic e.g ov .in C-1 0, Swa mi Da ya na nd N ag ar Bh op al 2 2 M i l i n d  K a n s k e r A D G / P S O 7 5 5 2 4 4 3 5 2 6 2 4 4 3 5 2 8 8 9 8 9 9 9 7 2 7 7 7 0 4 9 1 0 0 5 1 0  p s o d g p m p @ m p p o l i c e . g o v . i n  D - 2 / 1 9 , C h a r  I m l i 3 3 P r a d e e p  B h a t i y a J D . ( P  R ) 0 7 5 5 2 4 4 3 5 0 5 2 4 9 1 1 7 2 9 4 2 5 1 7 1 1 1 3 H - 3 9 5 , S a i  A d h a r s h i l a  B a r k h e d a 4 4 D . P .  J u g a d e P S  T o  D G P 0 7 5 5 2 4 4 3 5 0 2 9 8 2 6 0 3 6 5 9 3 7049100502 134-A SEC-Sarvadharm Colony, 5 5 N . K .  S h r i v a s t a v a P S  T o...

Contempt Case Against Sr. Advocates Amit Desai & Ashish Kamat Of Bombay High Court ....

  SENIOR ADVOCATES OF BOMBAY HIGH COURT AMIT DESAI AND ASHISH KAMAT POTENTIALLY TO FACE CONTEMPT PROCEEDINGS   Dr. Udit Raj (Ex-Loksabha MP) and noted dalit leader & National Chairman of All India Confederation of SC/ST Organisation And Sh. Ashok Jain, noted Trade Unionist had filed Criminal Writ Petitions for taking action against Private Insurance Companies – ICICI Lombard, Future Generali Insurance, Bajaj Allianz Insurance And Bharti Axa for having siphoned thousands of crores of Government Funds by bogus enrolment of policyholders, opening of fake bank accounts, Cheating Policy Holder’s money through fake billing, Collecting Premium from PSU’s but issuing policy in the name of Insurance Company Agents and passing huge agency commission and circumventing FDI guidelines by roundtripping of funds through shell companies in foreign ‘Tax Havens’. Strangely, Sr. Adv. Amit Desai baselessly claimed before the Court, all allegations have been investigated by CBI Rajasthan and...

Maharashtra Health Directory Mobile and Email address DHO, Civil Surgeon , Directors

  Contacts Ministers Back Minister Name Contact No. Mail ID   Prof.Dr.Tanajirao Sawant Hon. Minister Public Health and Family Welfare     (O) min.familywelafre@gmail.com     (F) Minister of State Name Contact No. Shri.  Hon. State Minister, Public Health 22886025 (O) 22023992 (F) Officers Name Contact No. Mail ID Project Director, Maharashtra State Aids Control Society 24113097/5619/5791   (O) pd@mahasacs.org Shri Shivanand Taksale (I.A.S.) CEO, State Health Assurance Society 24999203/204/205 (O)   Mantralaya State Public Health Department,  Mantralaya, Mumbai Telephone - 22610018 Officers Name Department / Section Telephone No in the workshop Expanded Mobile No Email IDs Subject Shri.Sanjay Khandare (I.A.S) Principal Secretary-1. 22617388 22632166 22617999 (F)             204         PA 216  Anti 211   psec.pubhealth@maharashtra.gov.in...

तोता पालने पर जेल जाओगे , कैद में रखना crime, Parrot Caging

  Crime Under Section 49,51 Of  Wild Life Protection act  तोता पालना तो देश में कॉमन है, ऐसे में उसको पिंजड़े में रखना भी अपराध है? वाइल्डलाइफ एक्ट के मुताबिक,  तोते या किसी अन्य पक्षी को पिंजड़े में कैद करके रखना और उससे किसी भी तरह का लाभ लेने के लिए प्रशिक्षण देना कानूनन अपराध है । भारत में कानून इजाजत नहीं देता कि किसी भी पक्षी को कैद करके रखा जाए। आम तौर पर नागरिक तोतों को पालतू पक्षी मानते हैं लेकिन वन्यजीव अधिनियम 1972 की धारा-4 के तहत इसे या किसी भी अन्य पक्षी को पिंजरे में कैद रखना या पालना गैरकानूनी है। वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के अंतर्गत तोता को पालना या पिंजरे में कैद करना दंडनीय अपराध है। यदि किसी व्यक्ति ने तोता पाल रखा हो या उसे पिंजरे में कैद रखा हो तो वन विभाग के नजदीकी कार्यालय में सुपुर्द कर दें। देश भर में तोतों की करीब एक दर्जन प्रजातियां मौजूद हैं और सभी संरक्षित हैं। नियमानुसार तोतों को पालने के लिए वन विभाग की अनुमति जरूरी होती है, लेकिन उन्हें पिंजरे में बंद करने वाले यह अनुमति नहीं लेते हैं। लोग शौकिया तौर पर पिंजरों में रंग-बिरंगे प...

Nehru खानदान की सच्चाई , Basic Knowledge of Nehru Family!

  Truth Of Nehru Surname  मोतीलाल नेहरू की 5 पत्नियाँ थीं। (1) स्वरूप रानी (2) थुसु रहमान बाई (3) मंजुरी देवी (4) एक ईरानी महिला (5) एक कश्मीरी महिला नंबर 1- स्वरूप रानी और नंबर 3- मंजुरि देवी को लेकर कोई समस्या नहीं है। दूसरी पत्नी थुसू रहमान बाई के पहले पति मुबारक अली थे। मोतीलाल की नौकरी, मुबारक अली के पास थी। मुबारक की आकस्मिक मृत्यु के कारण मोतीलाल थुसु रहमान बाई से निकाह कर लिये और परोक्ष रूप से पूरी संपत्ति के मालिक बन गये। थुसु रहमान बाई को मुबारक अली से 2 बच्चे पहले से ही मौजूद थे- (1) शाहिद हुसैन (2) जवाहरलाल, मोतीलाल द्वारा इन दोनों बच्चों शाहिद हुसैन और जवाहरलाल को थुसु रहमान बाई से निकाह करने की वजह से अपना बेटा कह दिया गया। प्रासंगिक उल्लेख:- जवाहरलाल की माँ थुसू रहमान बाई थी, लेकिन उनके पिता मुबारक अली ही थे। तदनुसार थुसू रहमान बाई से निकाह करने की वजह से मोतीलाल, जवाहरलाल नेहरू के पालक पिता थे। मोतीलाल की चौथी पत्नी एक ईरानी महिला थी, जिसे मुहम्मद अली जिन्ना नामक एक बेटा था मोतीलाल की 5 नंबर वाली पत्नी एक कश्मीरी महिला थी, यह मोतीलाल नेहरु की नौकरानी थी। इसको श...

Complaint At Bar Council Against Senior Advocate Ashish Kamat By Advocate Vijay Kurle Of Bombay High Court.....

ADVOCATE VIJAY KURLE, SEEKS DISCIPLINARY ACTION AGAINST SENIOR ADVOCATE ASHISH KAMAT FOR HIS AMATEUR TRICKS IN PROTECTING WHITE COLLARED SCAMMERS Advocate Vijay Kurle known for fearlessly standing with the underprivileged victims of manipulation by powerful real estate sharks, corrupt private sector and government officials, who are out to tear the fabric of the society. Adv Vijay kurle and Adv Ashish kamat Recently Advocate Kurle wrote to ‘Bar Council of Maharashtra & Goa’ seeking action against Senior Advocate Ashish Kamat for his juvenile conduct to delay prosecution of scammers of thousands of crores of government and insurance policyholder’s funds by private insurance companies and their senior officials.   Top private insurance companies, cheated the government and small-time policy holders, through the following dubious means - A. Enrolling ghost beneficiaries and collecting thousands of crores of government sponsored insurance premium, meant for the farmers and underp...

Mehandipur Balaji Trustee Mobile Number

  मेहंदीपुर बालाजी ट्रस्टी का मोबाइल नंबर Dausa: Mehandipur Balaji Black Magic Mobile Number | Mehandipur Balaji Psychological Treatment Phone No. Mehandipur Balaji Temple is famous for saving people from Black Magic and Tantrik Kriya. Lord Balaji lives with Bhairav ji and Pretraj Sarkar. People come here for their Solution of Problems and Manokamna. Any Person affected with bad Spirit will Start Rotating his/her Head. Balaji, Bhairavraj and Pretraj Sarkar can help from Black Magic and Evil Spirits. Mehandipur Balaji Savamani Mobile Number | Mehandipur Balaji Arji Phone No. - +91-9782320445 और +91-9351416114 if any Person want to Solve their Problems then they Should Hire or Contact Pujari (Pandit ji) for Puja Path. Hanuman Kavach is also grace of Mehandipur Balaji. Hanuman Kavach is made after various Pooja Path and Tantra Saadhana. Pujari Mobile Number for Black Magic / Bad Spirit and Tantrik Problems  Solutions in Mehandipur Balaji - +91-9929156094