Imaginary picture Thane: Airtel Gallery सिर्फ पोस्ट paid connection बेचने मे लगी है। एक ग्राहक Dombivali west Airtel Gallery में duplicate सीएम लेने गया क्योंकि पुराना सिम बंद हो गया था। सिम तो दे दिया पर नाम की spelling में अंतर के कारण सिम नही चालू हुआ। गलत spelling लिखना कंपनी की गलती है। गैलरी ने सिम चालू करने में कोई रुचि नहीं दिखाई और पोस्ट paid में सिम convert करने को कहा । फिर ग्राहक छोटी दुकान के पास गया उसने वही गलती ठीक करके सिम २ घंटे में शुरू करवा दिया। गैलरी सिर्फ पोस्ट paid sim बेचने का अड्डा बन चुकी है और जनता की कोई सहायता नही करती।