AT BIHAR DIVORCED WOMEN GIVEN NEWLY BORN 3rd CHILD TO DOCTOR COUPLE, LATER REGISTERED FIR AGAINST COUPLE. 3RD BAIL APPLICATION REJECTED BY COURT . COUPLE IN JAIL SINCE 45 DAYS. ADVOCATE INSISTED CLIENT TO WITHDRAW CASE BUT IT BACK FIRED TO ADVOCATE AND FIR REGISTERED.... कुंजपुरा। नवजात शिशु को गोद लेन के मामले में अब बच्चे को जन्म देने वाली मां ज्योति ने एक वकील पर इस केस को वापस लेने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। वहीं मामले में गिरफ्तार आरोपी दंपती की जमानत अर्जी को तीसरी बार न्यायालय ने खारिज कर दिया है। दंपती डेढ़ माह से जेल में है। वहीं नवजात शिशु को सीडब्ल्यूसी न्यायिक पीठ करनाल ने उपचार के लिए पंचकूला सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया है। जहां बच्चे के स्वास्थ्य में सुधार बताया जा रहा है। सीडब्ल्यूसी न्यायिक पीठ करनाल के चेयरमैन उमेश चानना ने बताया कि बच्चे के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। कुंजपुरा थाना क्षेत्र के कलवेहड़ी गांव निवासी ज्योति (मूल निवासी छपरा, बिहार) का पति से तलाक हुआ तो पहले से दो बच्चों की मां ज्योति गर्भवती थी। पति से अलग होने के बाद ज्योति कुंजपुरा मे...